In Uttar Pradesh, death due to poisonous liquor is not taking the name of stopping. After Mathura, Firozabad, Lucknow, 6 people have died due to poisonous liquor in Prayagraj district. CM Yogi Adityanath has taken a strict stance after Prayagraj incident. CM Yogi has directed to take action under the Gangster Act against the accused of the poisonous liquor scandal and auction their property and pay compensation to the families of the victims.
उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मथुरा, फिरोजाबाद, लखनऊ के बाद अब प्रयागराज जिले में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना के बाद सख्त तेवर अख्तियार कर लिए हैं. सीएम योगी ने जहरीली शराब कांड के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने और उनकी सम्पत्ति नीलाम कर पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का निर्देश दिया है।
#UPPlosionsLiquorCase #PrayagrajPlosionsLiquor #YogiAdityanath